लेखनी कहानी -07-Feb-2023
बस राज इतना है कि तुम नहीं कुछ जानते
पर हम को पता है कि तुम सब हो कुछ जानते
दुनिया से छिपाकर इश्क तुम हमसे करते हो
यह झूठ है कि तुम्हारे घर वाले नहीं जानते
जुबां पे कुछ और दिल में कुछ और है
मैं तुम्हारा और तुम सिर्फ मेरे हो ये सब है जानते
यह बात अलग है कि तुम मुझे कुछ नहीं बताते
पर जो भी दिल में हो तुम्हारे हम सब है जानते
तुम छोटी-छोटी बात पर जो हर बार रूस जाती हो
तुम्हे इश्क है या फरेब हम सब है जानते
SHAYAR VISHU KING
26-Feb-2023 05:32 AM
Thanks
Reply
Gunjan Kamal
09-Feb-2023 08:03 PM
बहुत खूब
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
07-Feb-2023 06:49 PM
👌👏🙏🏻
Reply